हां जी ! तो अब राखी का त्यौहार भी आ ही गया। जैसे हर स्टेट की स्पेशल डिशेज अलग ही होती है वैसे ही हर जगह का अपना - अपना स्पेशल त्यौहार मनाने का तरीका होता है। फिर चाहे वह मथुरा वृंदावन की लठमार होली हो , जयपुर की पटाखे वाली दीवाली हो या फिर दिल्ली की मूंगफली और गुड़ - चने वाली लोहड़ी , हम भारत की जनता तो हर त्यौहार में चार चाँद लगा ही देते हैं। और इस बार राखी पर तो बहुत कुछ स्पेशल होने वाला है ! क्यों ना हो ? इस बार हम सभी मनाएंगे प्यार भरी कोविड वाली राखी। कोविड -19 महामारी के चलते हुए मिलना संभव तो शायद नही हो , पर हां यह पक्का है कि आपके घर में ख़ुशियों की दस्तक जरूर सुनाई देगी। वैसे आपको बता दें कि भाइयों से ज्यादा बहनों को इस राखी के त्यौहार का कितना इंतजार रहता है ! राखी के दिन , प्यार - भरे वह खुशी के पल , जो बचपन में साथ बिताए थे , वापस से जीवंत हो उठते हैं। राखी फिर से लाती है वह शरारत का ...